scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअप्रैल की घोषणा के बाद से रूस से कोयले की कोई खरीद नहीं की: टाटा स्टील

अप्रैल की घोषणा के बाद से रूस से कोयले की कोई खरीद नहीं की: टाटा स्टील

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) टाटा स्टील के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में उसने अप्रैल में रूस के साथ कारोबारी संबंध तोड़ने की घोषणा करने के बाद से पीसीआई कोयले की कोई खरीद नहीं की है।

गत 20 अप्रैल को टाटा स्टील ने कहा था कि वह रूस के साथ कारोबार रोक देगी। हालांकि कारोबार का परिचालन सुचारू रूप से जारी रखने के लिए और रूस पर निर्भरता खत्म करने के लिए कंपनी की भारत, ब्रिटेन और नीदरलैंड स्थित इस्पात विनिर्माण इकाइयों ने वैकल्पिक कच्ची सामग्री की आपूर्ति करवा ली।

टाटा स्टील के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मीडिया के कुछ वर्ग में रूस से कोयले की खरीद और आयात से संबंधित गलत जानकारी के मद्देनजर टाटा स्टील स्पष्टीकरण देना चाहती है।’’

दरसअल कंपनी ने मार्च 2022 में 75,000 टन पीसीआई कोयले की आपूर्ति का सौदा किया था और टाटा स्टील की अप्रैल की घोषणा से कुछ सप्ताह पहले ही यह अनुबंध प्रभावी हो गया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घोषणा के बाद से, टाटा स्टील ने रूस से पीसीआई कोयले की कोई खरीद नहीं की है। एक जिम्मेदार कॉरपोरेट कंपनी होने के नाते हम अपने रूख पर कायम हैं और रहेंगे।’’

इस्पात विनिर्माता ‘पल्वेराइज्ड कोल इंजेक्शन’ (पीसीआई) का इस्तेमाल ब्लास्ट फर्नेस में करते हैं।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments