नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) बिजली का सामान और उपकरण बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 18 प्रतिशत बढ़कर 287 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 243 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय बढ़कर 4,899 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 4,292 करोड़ रुपये थी।
हैवेल्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा, ‘‘ उपभोक्ता मांग सुस्त है और बेमौसम बारिश से बी2सी कारोबार प्रभावित हुआ है। हाल में इसमें तेजी आनी शुरू हुई है।’’
कंपनी के अनुसार, उसका स्विचगियर कारोबार पहली तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 541 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 517 करोड़ रुपये था। इसी तरह केबल कारोबार भी 24 प्रतिशत बढ़कर 1,485 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,193 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.