scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशअर्थजगतहरियाणा के मुख्यमंत्री ने हिसार में रबी कृषि मेले का उद्घाटन किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हिसार में रबी कृषि मेले का उद्घाटन किया

Text Size:

हिसार, 21 सितंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को किसानों से खेती में विविधीकरण अपनाने और मोटे अनाज के उत्पादन को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री यहां चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रबी कृषि मेले का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और कृषि को अधिक लाभदायक और टिकाऊ बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है।

किसानों को नये अवसरों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन तथा सब्जी, फूल और फलों की खेती जैसी गतिविधियों को अपनाकर किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस दिशा में किसानों को हर संभव सुविधाएं, प्रोत्साहन और सहायता प्रदान करती रहेगी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments