scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतखनिज भंडार पर रिपोर्ट के समय को कम करे जीएसआई : जोशी

खनिज भंडार पर रिपोर्ट के समय को कम करे जीएसआई : जोशी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) से क्षेत्र सर्वेक्षण पूरा करने और देश में संभावित खनिज संसाधन भंडार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने में लगने वाले समय को कम करने का आग्रह किया है। जोशी ने जीएसआई को नवीनतम प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर एक वर्ष के समय में सर्वेक्षण और रिपोर्ट तैयार करने का काम पूरा करने के लिए कहा।

केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की बृहस्पतिवार को यहां हुई 61वीं बैठक को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में 175 वर्षों की विरासत को अस्तित्व में रखने वाले जीएसआई से खान मंत्रालय के हालिया प्रयासों से खनिज संसाधनों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में योगदान की उम्मीद है। जोशी ने कहा कि जीएसआई और निजी क्षेत्र के प्रयास इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में खनिजों का विशाल भंडार है। हालांकि, हम विभिन्न प्रकार के खनिजों का बड़ी मात्रा में आयात कर रहे हैं।

जोशी ने जीएसआई के वैज्ञानिकों से संभावित खनिज भंडार के बारे में रिपोर्ट तैयार करने में वैश्विक रुझानों का विश्लेषण करने का आह्वान किया। खनन अन्वेषण में नवीनतम प्रौद्योगिकी के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने खान मंत्रालय से जीएसआई को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments