scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशअर्थजगतग्रो को आईपीओ के लिए सेबी की मंज़ूरी मिली, एक अरब डॉलर तक जुटाने की योजना

ग्रो को आईपीओ के लिए सेबी की मंज़ूरी मिली, एक अरब डॉलर तक जुटाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) शेयर ब्रोकिंग कंपनी ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स को बाजार नियामक सेबी से अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी का इस आईपीओ के जरिये 70 करोड़ डॉलर से एक अरब डॉलर तक जुटाने की योजना है। मामले से जुड़े उद्योग सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस निवेश मंच का मूल्यांकन लगभग सात अरब डॉलर हो सकता है। प्रस्तावित आईपीओ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और बिक्री पेशकश (ओएफएस) का एक संयोजन है।

बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने मई में एक गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग के माध्यम से सेबी के पास एक विवरण पुस्तिका जमा की थी।

कंपनी की योजना आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग प्रौद्योगिकी विकास और व्यवसाय विस्तार में निवेश के लिए करने की है।

वर्ष 2016 में स्थापित, ग्रो भारत का सबसे बड़ा शेयर ब्रोकर है जिसके 1.23 करोड़ से ज्यादा सक्रिय ग्राहक हैं और अगस्त 2025 तक इसकी बाजार हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से ज्यादा होगी।

कंपनी पंजीयक को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 4,056 करोड़ रुपये का राजस्व और 1,818 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments