scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतग्रीनजो एनर्जी इलेक्ट्रोलाइजर संयंत्र स्थापित करने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ग्रीनजो एनर्जी इलेक्ट्रोलाइजर संयंत्र स्थापित करने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) ग्रीनजो एनर्जी 250 मेगावॉट का इलेक्ट्रोलाइजर संयंत्र स्थापित करने के लिए 400 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ग्रीनजो ने कहा कि कंपनी की वित्त वर्ष 2022-23 में हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के उत्पादन के लिए शोध एवं विकास (आरएंडडी) पर सात करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘उसकी 250 मेगावॉट की इलेक्ट्रोलाइजर संयंत्र स्थापित करने की योजना है, जिसमें 2025 के अंत तक तीन से चार अरब रुपये लागत लगने की संभावना है। यह देश के अंदर समग्र समाधानों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और आयात पर निर्भरता को कम करेगा।’’

बयान के मुताबिक, 2030 तक हरित हाइड्रोजन की लागत को एक से दो डॉलर प्रति किलोग्राम तक लाने के लिए इलेक्ट्रोलाइजर का स्थानीय उत्पादन जरूरी है।

ग्रीनजो एनर्जी के संस्थापक और चेयरमैन संदीप अग्रवाल ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 में हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के उत्पादन के लिए शोध एवं विकास पर सात करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

बयान में संयंत्र के स्थान संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments