scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत में हरित हाइड्रोजन को पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस क्षेत्र से गति मिलेगी : पुरी

भारत में हरित हाइड्रोजन को पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस क्षेत्र से गति मिलेगी : पुरी

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में हरित हाइड्रोजन का विकास पेट्रोल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र से होगा क्योंकि बड़ी कंपनियां विभिन्न उद्देश्यों के लिए स्वच्छ ऊर्जा स्रोत का उत्पादन और उपभोग करेंगी।

पुरी ने यह भी कहा कि पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) को हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे बहुत जल्द प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजा जाएगा।

उन्होंने नयी दिल्ली में 11वें सीआईआई जैव-ऊर्जा सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इसमें हमेशा से एक मजबूत विश्वास रहा है कि हरित हाइड्रोजन की सफलता पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस (पीएनजी) क्षेत्र से आएगी। जैसे आपके पास रिफाइनरी हैं, जो पीएनजी के विविध कार्यों के लिए हरित हाइड्रोजन का उत्पादन और खपत करेंगीं।”

देश को स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चार जनवरी को 19,744 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments