scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशअर्थजगतग्रैडकैपिटल ने छात्रों के स्टार्टअप के लिए 60 लाख डॉलर का कोष किया जारी

ग्रैडकैपिटल ने छात्रों के स्टार्टअप के लिए 60 लाख डॉलर का कोष किया जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) बेंगलुरु स्थित वेंचर कैपिटल फंड ग्रैडकैपिटल ने छात्रों के स्टार्टअप में निवेश के लिए 60 लाख डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपये) का अपना दूसरा कोष जारी किया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, छात्रों द्वारा स्थापित कंपनियों में चार प्रतिशत इक्विटी पर 40,000 डॉलर (33 लाख रुपये) का निवेश किया जाएगा।

ग्रैडकैपिटल के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक सेठी ने कहा, ‘‘ हम सौदे खोजने और उनमें निवेश करने के व्यवसाय में नहीं हैं। हम चुनौतीपूर्ण शिक्षा प्रणाली के बावजूद छात्रों को अधिक महत्वाकांक्षी बनने तथा भविष्य बनाने का मौका देने के व्यवसाय में हैं। छात्रों के क्वांटम कंप्यूटर के बजाय डी2सी कंपनी शुरू करने की अधिक संभावना है और हमें इसकी अधिक जरूरत है।’’

बयान के अनुसार, चयनित उद्यमी बेंगलुरु में चार सप्ताह के समूह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। चार सप्ताह के कार्यक्रम में एथर एनर्जी के सह-संस्थापक तरुण मेहता, रेजरपे के सह-संस्थापक शशांक कुमार और जेरोधा के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी कैलाश नध के साथ बैंठकें शामिल हैं।

भाषा

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments