scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशअर्थजगतजीपीएसके कैपिटल ने मामले के निपटान को सेबी को 1.74 करोड़ रुपये का भुगतान किया

जीपीएसके कैपिटल ने मामले के निपटान को सेबी को 1.74 करोड़ रुपये का भुगतान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) जीपीएसके कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने बीएसई के शेयर विकल्प खंड में फर्जी कारोबार से जुड़े मामले के निपटान के लिए बाजार नियामक सेबी को 1.74 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को बताया कि शेयर विकल्प खंड में किए गए नकली सौदों से इस खंड में कुल बाजार आकार का 54 फीसदी से अधिक कृत्रिम हिस्सा पैदा हो गया। जांच अवधि के दौरान जीपीएसके कैपिटल भी ऐसी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल पाई गई।

शेयर विकल्प खंड में किए गए इन कृत्रिम सौदों को अवास्तविक एवं दोषपूर्ण मानते हुए कहा गया था कि इन सौदों का चरित्र साजिश से भरपूर है। इन आरोपों के मद्देनजर जीपीएसके ने मामले के त्वरित निपटान के लिए जुर्माना भरने का प्रस्ताव रखा। हालांकि उसने आरोपों को कबूल नहीं किया।

सेबी की उच्चाधिकार-प्राप्त सलाहकार समिति ने मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद मामला निपटाने के लिए 1.74 करोड़ रुपये के भुगतान की शर्त रखी।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments