नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को यहां निर्यातक समुदाय से मिलेंगे और उच्च अमेरिकी शुल्क के बीच देश के निर्यात को और बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। उद्योग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगा दिया है। इस लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक में हमारे निर्यात को बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।’’
सभी निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) और निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो के प्रतिनिधि इस विचार-विमर्श में भाग लेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय लघु, मध्यम और दीर्घकालिक कार्य योजनाओं पर काम कर रहा है। इनमें विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) इकाइयों के लिए मानदंडों को आसान बनाने और ई-कॉमर्स निर्यात के लिए इन्वेंट्री मॉडल की अनुमति देने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। इन कदमों का मकसद निर्यातकों को भारी शुल्क से निपटने में मदद करना है।
अधिकारी ने कहा कि तत्काल या अल्पकालिक उपायों के तहत, सरकार नकदी को आसान बनाने, विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में इकाइयों के लिए अधिक लचीलापन प्रदान करने और लक्षित आयात प्रतिस्थापन को बढ़ावा देने के लिए कई कदमों पर विचार कर रही है।
मध्यम अवधि में, भारत के मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का लाभ उठाने, क्रेता-विक्रेता संपर्क को तेज करने और प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के लिए जीएसटी सुधारों को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.