scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशअर्थजगतगोयल ने बागान क्षेत्रों से निर्यात बढ़ाने के लिए मुक्त व्यापार समझौतों का लाभ उठाने को कहा

गोयल ने बागान क्षेत्रों से निर्यात बढ़ाने के लिए मुक्त व्यापार समझौतों का लाभ उठाने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने चाय, कॉफी और रबड़ जैसे बागान क्षेत्रों से निर्यात बढ़ाने के लिए भारत द्वारा हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का अधिकतम लाभ उठाने को कहा है। शुक्रवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बाजार विविधीकरण, मूल्यवर्धित उत्पादों को बढ़ावा देने और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखकर निर्यात के अवसरों का विस्तार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि मंत्री ने ‘‘विभिन्न मुक्त व्यापार समझौतों के तहत भारत को उपलब्ध लाभों का अधिकतम उपयोग’’ करने को कहा है।’’

भारत ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ व्यापार समझौते किए हैं।

मंत्री ने सभी बागान बोर्डों को अपने भौगोलिक संकेतक (जीआई) उत्पादों को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया, जिसमें उनके लोगो में ‘भारत’ शामिल हो।

ये सुझाव वाणिज्य विभाग के अंतर्गत बागान बोर्डों – मसाला बोर्ड, चाय बोर्ड, रबड़ बोर्ड, कॉफी बोर्ड और हल्दी बोर्ड – के कामकाज की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए।

गोयल ने बोर्ड से अटल इनोवेशन मिशन की तर्ज पर अनुसंधान, नवाचार और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक सामान्य इनक्यूबेशन सेंटर के निर्माण की संभावना तलाशने का भी आह्वान किया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments