scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविश्वास-आधारित गवर्नेंस पर रहेगा सरकार का जोरः राव इंद्रजीत

विश्वास-आधारित गवर्नेंस पर रहेगा सरकार का जोरः राव इंद्रजीत

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को कहा कि सरकार कारोबारी सुगमता को बढ़ाने के साथ ही विश्वास पर आधारित गवर्नेंस पर ध्यान देगी।

कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री सिंह ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वास पर आधारित गवर्नेंस पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम सरकार और अधिकतम गवर्नेंस की संकल्पना पर मजबूती से काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार का सार्वजनिक विश्वास एवं कारोबारी सुगमता को और बेहतर करने पर भी ध्यान है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंह ने कहा कि इसी दिशा में पहल करते हुए 25,000 से अधिक नियमों एवं उप-नियमों और करीब 1,500 कानूनों को निरस्त किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ‘अमृत काल’ में कारोबारी सुगमता और जीवन-सुगमता के अगले चरण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही पूंजी एवं मानव संसाधन की उत्पादक सक्षमता बढ़ाने के लिए विश्वास-आधारित गवर्नेंस का लक्ष्य लेकर चलेगी।’’

इस कार्यक्रम में कॉरपोरेट मामलों के सचिव राजेश वर्मा ने ‘ईएसजी एवं सीएसआर के मानकीकरण’ पर एक किताब का विमोचन किया।

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments