scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ओएनजीसी में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी

सरकार ओएनजीसी में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) सरकार देश की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी में 1.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी इस सप्ताह करीब 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी।

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार की बिक्री पेशकश 30 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च को बंद होगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘प्रवर्तक (सरकार) ने कंपनी के 9,43,52,094 शेयर (कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी की 0.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर ) 30 मार्च, 2022 को गैर-खुदरा निवेशकों और 31 मार्च को खुदरा निवेशकों को बेचने का प्रस्ताव किया है। साथ ही अधिक बोली आने पर 9,43,52,094 अतरिक्ति इक्विटी शेयर बेचने का भी विकल्प रखा है।’’

बिक्री पेशकश के लिये मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

ओएनजीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार से कहा कि यह मूल्य बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 171.05 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत कम है।

सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी देश के आधे तेल एवं गैस का उत्पादन करती है।

बिक्री पेशकश में 25 प्रतिशत शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिये जबकि 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिये निर्धारित है।

खुदरा निवेशक दो लाख रुपये मूल्य तक के शेयर के लिये बोली जमा कर सकते हैं।

ओएनजीसी के कर्मचारी 5-5 लाख रुपये तक मूल्य के शेयर के लिये आवेदन दे सकते हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments