scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार को ओएनजीसी से 5,001 करोड़ रुपये का लाभांश मिला

सरकार को ओएनजीसी से 5,001 करोड़ रुपये का लाभांश मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) से लाभांश के रूप में 5,001 करोड़ रुपये मिले है। इस तरह चालू वित्त वर्ष में सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) से कुल 23,797 करोड़ रुपये का लाभांश मिल चुका है।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया,‘‘सरकार को ओएनजीसी से लाभांश के रूप में करीब 5,001 करोड़ रुपये मिले हैं।’’

दीपम ने 2020 में सीपीएसई को एक सुसंगत लाभांश नीति का पालन करने और लाभप्रदता, निवेश की आवश्यकताओं, नकद/आरक्षित और निवल मूल्य जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए उच्च लाभांश का भुगतान करने का प्रयास करने की सलाह दी थी।

दिशानिर्देशों के अनुसार, सीपीएसई को कर के बाद लाभ का 30 प्रतिशत (पीएटी) या निवल मूल्य का पांच प्रतिशत, जो भी अधिक हो, का न्यूनतम वार्षिक लाभांश देना आवश्यक है।

दीपम की वेबसाइट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अबतक कुल लाभांश प्राप्ति 23,796.55 करोड़ रुपये हो गई हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments