scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतविशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत सरकार को 75 आवेदन मिले

विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत सरकार को 75 आवेदन मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सरकार को विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत घरेलू कंपनियों से लगभग 75 आवेदन मिले हैं।

इस्पात मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आवेदकों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, एएमएनएस इंडिया और सेल जैसी सभी प्रमुख इस्पात कंपनियां शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा, ”बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। करीब 75 आवेदन आए हैं।”

अधिकारी के मुताबिक हालांकि किसी विदेशी संस्था से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावों की छंटनी के बाद सरकार एक अंतिम सूची जारी करेगी, जिसमें लगभग 35-40 दिन लगेंगे।

सरकार ने विशेष इस्पात के लिए पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजना के तहत आवेदन करने के लिए 15 सितंबर की समयसीमा तय की थी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जुलाई में भारत में विशेष इस्पात के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments