नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) सरकार देश में घरेलू हथकरघा, हस्तशिल्प और वस्त्र उत्पादों की मांग बढ़ाने के लिए ‘स्वदेशी अभियान’ शुरू कर रही है। वस्त्र मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह अभियान अगले छह से नौ महीनों तक पूरे देश में चलाया जाएगा।
इसका उद्देश्य लोगों को घरेलू उत्पादों की समृद्ध विरासत के बारे में जागरूक और शिक्षित करना है। अभियान का उद्देश्य भारतीय वस्त्रों को विशेष रूप से युवाओं और शहरी उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय करना है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। एक बयान में वस्त्र मंत्रालय ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से शहरी युवाओं और ‘जेन जेड’ के बीच घरेलू कपड़ा खपत को बढ़ाना है।
अभियान के तहत विभिन्न आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया मंच के माध्यम से जागरूकता पैदा की जाएगी।
इस अभियान में विभिन्न राज्य सरकारों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
