scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये एक जिला, एक उत्पाद पर कर रही है काम: मंत्री

सरकार हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये एक जिला, एक उत्पाद पर कर रही है काम: मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने मंगलवार को कहा कि सरकार एक जिला, एक उत्पाद पर काम कर रही है। इससे हस्तशिल्प क्षेत्र को गति देने के साथ दस्तकारों को बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री ने राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में ‘लोटा शॉप’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि संग्रहालय में विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने की काफी संभावना है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक जिला, एक उत्पाद पर काम कर रही है। इससे हस्तशिल्प क्षेत्र को गति के साथ दस्तकारों को बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री ने दस्तकारों के महत्व पर जोर दिया और उनकी कला के लिये मोलभाव न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ये दस्तकार देश के लिये एक अमूल्य उपहार हैं।

जरदोश ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की तर्ज पर वह हस्तशिल्प दिवस चाहती हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments