scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के लिए बोलियां आमंत्रित की

सरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के लिए बोलियां आमंत्रित की

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र की रणनीतिक बिक्री के लिए बृहस्पतिवार को प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित कीं।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2023 है। इसके लिए पूछताछ की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 है।

एनएमडीसी से एनआईएसपी अलग होने की प्रक्रिया में है और उसे एक अलग कंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) के रूप में गठित किया जाएगा। विघटन के बाद एनएसएल के शेयर बीएसई, एनएसई और कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments