scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसरकार ने उपग्रह संचार सेवाओं को आसान बनाने के लिए नए नीतिगत सुधार पेश किए

सरकार ने उपग्रह संचार सेवाओं को आसान बनाने के लिए नए नीतिगत सुधार पेश किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने उपग्रह संचार सेवाओं के लिए बुधवार को नए नीतिगत सुधारों की घोषणा की।

इसका उद्देश्य देश और विशेषकर दूरदराज के इलाकों में सैटकॉम की शुरूआत में तेजी लाने के लिए प्रक्रियाओं को आसान और मंजूरी को सरल बनाना है।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्योग को तेजी से 5जी को शुरू करने के लिए टावरों की तैनाती बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि टावर लगाने की मौजूदा गति को 2,500 टावर प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 10,000 टावर प्रति सप्ताह करने की जरूरत है।

वैष्णव ने कहा कि सरकार ने सुधारों में अपना योगदान दिया है और अब यह उद्योग पर निर्भर है कि वह अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करें।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments