scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने आईओसी के निदेशक (आरएंडडी) रामकुमार का कार्यकाल बढ़ाया

सरकार ने आईओसी के निदेशक (आरएंडडी) रामकुमार का कार्यकाल बढ़ाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सरकार ने सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के निदेशक (आरएंडडी) एसएस वी रामकुमार का कार्यकाल 18 महीने के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रामकुमार को एक फरवरी, 2017 से पांच साल के कार्यकाल के लिए आईओसी के निदेशक मंडल में निदेशक (आरएंडडी) नियुक्त किया गया था। वह 60 वर्ष की अपनी सेवानिवृत्ति आयु तक विस्तार के लिए पात्र थे, जिसे अब जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक फरवरी, 2022 से 31 जुलाई, 2023 तक आईओसी के निदेशक (अनुसंधान और विकास) के रूप में डॉ रामकुमार के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है।’

आईआईटी-रुड़की से स्नातक डॉ रामकुमार के पास डाउनस्ट्रीम हाइड्रोकार्बन के अनुसंधान, विकास और तैनाती क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।

भाषा जतिन प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments