scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने जापान, जर्मनी और अन्य देशों के साथ भविष्य में हाइड्रोजन के निर्यात पर की चर्चा

सरकार ने जापान, जर्मनी और अन्य देशों के साथ भविष्य में हाइड्रोजन के निर्यात पर की चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार ने भविष्य में भारत से हाइड्रोजन के निर्यात के लिए जापान और जर्मनी समेत कई देशों के साथ चर्चा की है।

नवनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भी संभाल रहे सिंह ने बताया कि भारत 2030 तक दो करोड़ टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘हम दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अक्षय ऊर्जा क्षमता हैं और यही हरित हाइड्रोजन के लिए आवश्यक है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पहले ही कई देशों के साथ चर्चा की है जो जापान, जर्मनी जैसे देशों से हाइड्रोजन का आयात करने जा रहे हैं। हमने वर्ष 2030 तक दो करोड़ टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।’’

उन्होंने विश्वास जताया किया कि भारत हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में एक प्रमुख देश के रूप में उभरेगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments