नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दूरसंचार क्षेत्र से आय के अपने अनुमान को घटाकर 52,806 करोड़ रुपये कर दिया है।
संसद में मंगलवार को पेश बजट दस्तावेज के अनुसार सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए दूरसंचार क्षेत्र से 71,959.24 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है। हालांकि सरकार ने पहले चालू वित्त वर्ष के लिए दूरसंचार सेवाओं से 53,986.72 करोड़ रुपये की आय का अनुमान जताया था।
दूरसंचार क्षेत्र से होने वाली आय में दूरसंचार कंपनियों से लाइसेंस और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क शामिल है, जो कंपनियों के सकल राजस्व पर आठ प्रतिशत की दर से लगाया जाता है।
बजट दस्तावेज के अनुसार सरकार को दूरसंचार सेवाओं से चालू वित्त वर्ष में अबतक 45,500 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.