scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार जलवायु-अनुकूल शहरी बुनियादी ढांचा तैयार कर रही: श्रीनिवास कटिकिथला

सरकार जलवायु-अनुकूल शहरी बुनियादी ढांचा तैयार कर रही: श्रीनिवास कटिकिथला

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) आवास एवं शहरी मामलों के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने सोमवार को कहा कि सरकार जलवायु और नागरिकों के अनुकूल शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

सचिव ने कहा कि उनका मंत्रालय भारत के निर्मित वातावरण में जलवायु-अनुकूल समाधान को बढ़ावा देने को लेकर एक रूपरेखा विकसित करने हेतु गृह परिषद के साथ सहयोग करेगा। परिषद गृह हरित रेटिंग का प्रबंधन करती है।

कटिकिथला ने यहां आयोजित 17वें गृह शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारत को संभवतः दुनिया की सबसे बड़ी शहरी प्रणाली में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक नींव रखने को व्यवस्थित और सूझबूझ के साथ कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जलवायु-अनुकूल और नागरिकों के अनुकूल शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

सचिव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए जनसंख्या के स्तर पर समाधान होने चाहिए। इसमें सभी का सहयोगात्मक प्रयास जरूरी है।

सचिव ने कहा कि गृह परिषद ने शहर मूल्यांकन रूपरेखा विकसित की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आपके साथ सहयोग करके बहुत खुशी होगी…।’’

सचिव ने कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा कि यह रूपरेखा बेहद अच्छी और सोच-समझकर बनाई गई है। हम गृह के साथ मिलकर एक ऐसा ढांचा विकसित करेंगे जिससे निर्मित वातावरण और शहर-स्तरीय वातावरण अनुकूल बन सकें।’’

शहरों के लिए गृह रेटिंग को शहर के सतत विकास के ढांचे के रूप में तैयार किया गया है, जिसे मौजूदा और प्रस्तावित शहरों की ‘हरित उपायों’ को मापकर हासिल किया जाएगा।

सचिव ने कहा, ‘‘इस शहरी परिवर्तन का पैमाना और गति वास्तव में अभूतपूर्व है, जो अपने साथ वैश्विक और सभ्यतागत स्तर की चुनौतियां लेकर आ रही है। चाहे वह इमारतों, ऊर्जा या लोगों से संबंधित हो, हर तत्व अब गहराई से जुड़ा हुआ है। इसलिए, हमारी प्रतिक्रिया समावेशी होनी चाहिए। लोगों को जलवायु कार्रवाई के केंद्र में रखना चाहिए।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments