नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हर मौसम में बेहतर और सुरक्षित सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में कई ट्वीट के जरिये कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में राष्ट्रीय राजमार्ग-चार का ब्योदनाबाद से फेरारगंज खंड 2019 में पूरा हो गया था।
गडकरी ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह द्वीप संपर्क कार्यक्रम के तहत 170 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 26 किलोमीटर के खंड का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि एनएच-4, ‘अंडमान ट्रंक रोड’ द्वीपों की जीवन रेखा है। यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.