scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने आकाश त्रिपाठी को सेकी का प्रंबंध निदेशक नियुक्त किया

सरकार ने आकाश त्रिपाठी को सेकी का प्रंबंध निदेशक नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) सरकार ने आकाश त्रिपाठी को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

सेकी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के अधिकारी त्रिपाठी को अतिरिक्त सचिव के रैंक एवं वेतन पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

बयान के अनुसार, ‘‘आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि संतोष सारंगी चेयरमैन बने रहेंगे।’’

सारंगी ने कहा, ‘‘त्रिपाठी की नियुक्ति से बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन, संस्थागत समन्वय और हरित हाइड्रोजन, ऊर्जा भंडारण और हरित ऊर्जा परियोजनाओं जैसी उभरती प्राथमिकताओं के लिए अलग से नेतृत्व मिलेगा।’’

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत संचालित होने वाली ‘सेकी’ राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा पहल को लागू करने के लिए नामित एजेंसी है। इसमें सौर, पवन, हाइब्रिड, ऊर्जा भंडारण, पवन और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं आदि के लिए प्रतिस्पर्धी बोली शामिल है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments