नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) एक अधिकारी ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान से 50 करोड़ डॉलर मूल्य के सूखे मेवे और रसायन जैसे सामान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, इंडोनेशिया और श्रीलंका जैसे तीसरे देशों के माध्यम से भारत आ रहे हैं।
अधिकारी के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान से 50 करोड़ डॉलर के निर्यात का एक बड़ा हिस्सा, जो पहले सीधे भारत को निर्यात किया जाता था, अब अन्य देशों के माध्यम से भेजा जा रहा है।
पाकिस्तान से फल, सूखे खजूर, चमड़ा और वस्त्र भारत को निर्यात करने के लिए यूएई में उनकी दोबारा पैकिंग की जाती है और लेबल लगाए जाते हैं। वहीं रसायनों को सिंगापुर के माध्यम से भेजे जाने की आशंका है।
इसी तरह, इंडोनेशिया को पाकिस्तानी सीमेंट, सोडा ऐश और कपड़ा कच्चे माल के लिए पारगमन मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। संभावना है कि श्रीलंका से पाकिस्तानी सूखे मेवे, नमक और चमड़े के सामान भारत भेजे जा रहे होंगे।
अधिकारी ने कहा कि चूंकि इस बात की आशंका है कि भारत को 50 करोड़ डॉलर का कुछ निर्यात अन्य देशों के माध्यम से हो रहा है, इसलिए पाकिस्तान से भारत को होने वाले निर्यात (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना तथा उन वस्तुओं की पहचान और निगरानी करना आवश्यक है जो मूल देश के नाम पर हेराफेरी करके आ रही हैं।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.