scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगोल्डी सोलर, वारी एनर्जीज पीएलआई योजना का हिस्सा बनने को तैयार

गोल्डी सोलर, वारी एनर्जीज पीएलआई योजना का हिस्सा बनने को तैयार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) हरित ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियां गोल्डी सोलर और वारी एनर्जीज सौर पीवी मॉड्यूल के विनिर्माण के लिए सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी ने पिछले हफ्ते कहा था कि सौर क्षेत्र के लिए 19,500 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना के दूसरे चरण के प्रस्ताव हफ्ते भर के भीतर आमंत्रित किए जाएंगे।

गोल्डी सोलर के प्रबंध निदेशक ईश्वर ढोलकिया ने कहा है कि कंपनी पीवी मॉड्यल के लिए पीएलआई योजना में भागीदारी करना चाहती है। गुजरात की इस कंपनी की योजना वर्ष 2025 तक 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को 2.5 गीगावॉट से बढ़ाकर छह गीगावॉट करने की है।

वारी एनर्जीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश दोशी ने भी कहा कि उनकी कंपनी पीएलआई योजना में हिस्सेदारी करने को उत्सुक है। कंपनी ने हाल में निजी निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और उसकी योजना भारत में फोटोवोल्टेइक मॉड्यूल की विनिर्माण क्षमता पांच गीगावॉट से बढ़ाकर नौ गीगावॉट करने की है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सौर पीवी मॉड्यूल के लिए 19,500 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को 21 सितंबर को मंजूरी दी थी।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments