नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते बृहस्पतिवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 226 रुपये घटकर 1,08,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलिवरी वाले सबसे अधिक कारोबार वाले सोने के अनुबंध का भाव 226 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,08,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जिसमें 16,883 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसके अतिरिक्त, एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी वायदा का भाव 478 रुपये या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,24,702 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
वैश्विक स्तर पर, दिसंबर डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,667.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच, विदेशी बाजारों में दिसंबर डिलिवरी के लिए कॉमेक्स चांदी वायदा 0.11 प्रतिशत बढ़कर 41.64 डॉलर प्रति औंस हो गई।
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.