scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसोना 547 रुपये टूटा, चांदी में 864 रुपये की गिरावट

सोना 547 रुपये टूटा, चांदी में 864 रुपये की गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) रुपये में मामूली सुधार के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 547 रुपये टूटकर 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव भी 864 रुपये के नुकसान से 59,874 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,738 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से उबरकर महज एक पैसे की तेजी के साथ 78.03 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 21.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में कल रात सोने में आई गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 547 रुपये टूट गई।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments