scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे टाउनशिप में इस वित्त वर्ष में अब तक 1,002 करोड़ रुपये के घर बेचे

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे टाउनशिप में इस वित्त वर्ष में अब तक 1,002 करोड़ रुपये के घर बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित टाउनशिप में चालू वित्त वर्ष में अब तक 1,002 करोड़ रुपये के घर बेचे हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि पुणे के महालुंगे में टाउनशिप परियोजना ‘रिवरहिल्स’ में चालू वित्त वर्ष में 1,002 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में इस टाउनशिप परियोजना में 1,550 से अधिक घर बेचे हैं जो 15 लाख वर्गफुट क्षेत्र में फैले हैं।

टाउनशिप के पहले चरण की शुरुआत 2019 में हुई थी तब से जीपीएल ने 3,600 से अधिक घर बेचे हैं जो 34 लाख वर्गफुट क्षेत्र में फैले हैं और इनका बुकिंग मूल्य 2,100 करोड़ रुपये से अधिक है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित डेवलपर्स द्वारा सामुदायिक और समेकित विकास की बढ़ती मांग ग्राहकों का भरोसे दिखाती है।’’

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments