नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने हैदराबाद में अपनी नई आवासीय परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की 683 आवासीय इकाइयां बेचने की सोमवार को दी जानकारी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने हैदराबाद के राजेंद्र नगर स्थित अपनी परियोजना ‘गोदरेज रीगल पैवेलियन’ में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां बेची हैं।
परियोजना इस महीने की शुरुआत में पेश की गई थी। कंपनी ने 12 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले 683 मकान बेचे हैं।
इस विशाल परियोजना का कुल विकास योग्य क्षेत्रफल 41.4 लाख वर्ग फुट है। इसकी अनुमानित राजस्व क्षमता 3,600 करोड़ रुपये है।
ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ यह परिणाम विश्वसनीय, ब्रांड आवासों के प्रति बढ़ती रुचि एवं हैदराबाद की मजबूत विकास क्षमता को दर्शाता है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.