scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज ने हरियाणा के सोनीपत में 50 एकड़ भूमि खरीदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हरियाणा के सोनीपत में 50 एकड़ भूमि खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रमुख शहरों में कारोबार का विस्तार करने की अपनी योजना के तहत हरियाणा के सोनीपत में भूखंड विकास के लिए लगभग 50 एकड़ जमीन खरीदी है।

कंपनी ने जमीन बेचने वाला का नाम नहीं बताया और न ही सौदे की राशि के बारे में जानकारी दी।

दिल्ली-एनसीआर इलाके में गोदरेज प्रॉपर्टीज का यह दूसरा प्रमुख भूमि सौदा है। इससे पहले फरवरी 2020 में उसने लग्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए 1,359 करोड़ रुपये में राष्ट्रीय राजधानी में करीब 27 एकड़ भूमि खरीदी थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में मंगलवार को बताया कि उसने हरियाणा के सोनीपत में करीब 50 एकड़ भूमि खरीदी है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘यह परियोजना देश के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में अपनी पैठ मजबूत करने की हमारी रणनीति के लिए अहम है।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments