नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग से उत्साहित गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2025-26 के दौरान इसे 10 प्रतिशत बढ़ाकर 32,500 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 2024-25 में 31 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 29,444 करोड़ रुपये हो गई। यह आंकड़ा इससे पिछले साल में 22,527 करोड़ रुपये था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद आवास की मांग मजबूत बनी हुई है।
उन्होंने कहा, ”हमने चालू वित्त वर्ष के लिए 32,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। उम्मीद है कि हम इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
पिरोजशा ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 27,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया था, और लगभग 29,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की।
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास मौजूदा निर्माणाधीन परियोजनाओं में बिना बिके फ्लैट है। इसके अलावा प्रमुख शहरों में आवास परियोजनाओं की मजबूत पेशकश की जानी है।
ऐसा अनुमान है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज 2024-25 में बिक्री बुकिंग के लिहाज से सबसे बड़ी सूचीबद्ध रियल्टी फर्म होगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.