scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगोदरेज एग्रोवेट ने प्रोविवी के साथ की साझेदारी

गोदरेज एग्रोवेट ने प्रोविवी के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) कृषि व्यवसाय कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (जीएवीएल) ने भारत के चावल तथा मक्का किसानों को टिकाऊ ‘फेरोमोन’ (रसायन) आधारित कीट नियंत्रण समाधान पेश करने के लिए अमेरिका स्थित प्रोविवी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

जीएवीएल के प्रबंध निदेशक बलराम सिंह यादव ने बयान में कहा, ‘‘ बदलती जलवायु परिस्थितियों के कारण कीटों की समस्या बढ़ रही है। इसलिए भारतीय किसानों को नवीन, टिकाऊ प्रौद्योगिकियों से सशक्त बनाना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।’’

कंपनियों ने कहा, जैवनिम्नीकरणीय (बाइओडिग्रेड्डबल) कीट नियंत्रण उत्पाद 2029 तक भारतीय किसानों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

प्रोविवी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कोरी हक ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी प्रोविवी को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते कृषि बाजारों में से एक में अपना प्रभाव बढ़ाने में सक्षम बनाती है।’’

इस साझेदारी के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं अभी किया गया।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments