scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएमआर इंफ्रा का नाम अब जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा हुआ

जीएमआर इंफ्रा का नाम अब जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा हुआ

Text Size:

नयी दि्ल्ली, 16 सितंबर (भाषा) जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को कहा कि उसके गैर-हवाईअड्डा कारोबार के पृथक हो जाने के बाद कंपनी का नाम बदलकर जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड हो गया है।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी और नियामकीय स्वीकृति मिलने के बाद नाम में परिवर्तन 15 सितंबर, 2022 से प्रभावी हो गया है।’’

कंपनी ने अपने हवाईअड्डे से इतर कारोबारों को जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड में मिला दिया था। इस तरह अब उसके पास मुख्य रूप से सिर्फ हवाईअड्डा परिचालन का ही कारोबार रह गया है।

फिलहाल जीएमआर एयरपोर्ट्स दिल्ली और हैदराबाद हवाईअड्डों के अलावा फिलीपींस में सेबू हवाईअड्डे का भी परिचालन कर रही है।

इसके अलावा उसे इंडोनेशिया के मेडन में स्थित कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (केएनएम) के विकास एवं परिचालन का भी अनुबंध मिला है।

इसके साथ ही जीएमआर एयरपोर्ट्स गोवा और भोगपुरम के अलावा यूनान के क्रेते में भी नए हवाईअड्डों के विकास में लगी हुई है।

भाषा प्रेम प्रेम जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments