नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाले आरएसपीएल समूह की कपड़े धोने वाले प्रमुख ब्रांड घड़ी डिटर्जेंट को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म के नामकरण अधिकार मिल गए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
समूह ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, छह, सात, आठ और नौ का नाम घड़ी डिटर्जेंट रखा गया है। यह अनुबंध एक साल के लिए है। साझेदारी के तहत, घड़ी डिटर्जेंट की ब्रांडिंग इन प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें पैनल, बिलबोर्ड, विनाइल रैपिंग और अन्य शामिल है।
समूह के प्रवक्ता ने कहा, “यह साझेदारी घड़ी डिटर्जेंट के लिए मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर है। यह हमें पहले से कहीं ज़्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचने में मदद करती है, और हम इस अनूठे अवसर के लिए भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी करके खुश हैं।”
समझौते के तहत, घड़ी ने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं भी शुरू की हैं। कंपनी ने बताया कि उसने यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए इन पांच प्लेटफॉर्म पर महिला फीडिंग रूम, साइन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, “यह एक शानदार पहल है और इससे स्टेशन की सुंदरता और बढ़ेगी।”
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.