scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतजनरली ग्रुप, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने संयुक्त उद्यम के लिए नई ब्रांड पहचान की घोषणा की

जनरली ग्रुप, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने संयुक्त उद्यम के लिए नई ब्रांड पहचान की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) जनरली ग्रुप और सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को अपने जीवन और साधारण बीमा संयुक्त उद्यम – जनरली सेंट्रल – के लिए एक नई ब्रांड पहचान की घोषणा की।

एक संयुक्त बयान में कहा गया कि नए ब्रांड नाम – जनरली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस और जनरली सेंट्रल इंश्योरेंस होगा।

मुंबई स्थित बैंक ने इस साल जून में जीवन बीमा कंपनी में 25.18 प्रतिशत और सामान्य बीमा फर्म में 24.91 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।

जनरली सेंट्रल ब्रांड पेशकश में एक नया लोगो और टाइपोग्राफी, नई वेबसाइट और नये अंदाज में सोशल मीडिया उपस्थिति शामिल है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त 2024 में बताया था कि वह जीवन और साधारण बीमा उद्यम में कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सफल बोलीदाता बनकर उभरा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments