scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतडिस्कॉम पर जेनको का बकाया फरवरी तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक : बिजली मंत्री

डिस्कॉम पर जेनको का बकाया फरवरी तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक : बिजली मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का बकाया इस साल फरवरी के अंत में एक लाख करोड़ रुपये था। मंगलवार को संसद को यह जानकारी दी गई।

बिजली मंत्री आर के सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, ‘‘प्राप्ति पोर्टल पर बिजली उत्पादक कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी, 2022 के अंत में डिस्कॉम पर कुल 1,00,931 करोड़ रुपये बकाया था।’’

इस बकाया राशि में 45 दिन के बाद का यानी पुराना बकाया शामिल नहीं है।

डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) पर बकाया उत्पादक कंपनियों (जेनको) द्वारा बिल जारी करने के बाद 45 दिन में पुराने बकाये की श्रेणी में आ जाता है।

भाषा राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments