scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजीईएम ने महिला उद्यमियों के लिए सिलाई सेवाओं की पेशकश की

जीईएम ने महिला उद्यमियों के लिए सिलाई सेवाओं की पेशकश की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) सार्वजनिक खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ‘सिलाई स्कूल’ कार्यक्रम के माध्यम से उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ साझेदारी में अपने प्लेटफॉर्म पर एक नये सेवा खंड – सिलाई और सिलाई सेवाएं – की पेशकश की है।

एक बयान में कहा गया है कि यह सेवा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उषा सिलाई महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों के लिए विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों द्वारा दिए गए सिलाई ऑर्डर के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के लिए नए अवसर खोलेगी और महिला एमएसई उद्यमियों के लिए निर्धारित तीन प्रतिशत के खरीद लक्ष्य को पूरा करेगी।

जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी के सिंह ने कहा कि यह सेवा महिला उद्यमियों के लिए बाजार से जुड़ाव सुनिश्चित करेगी।

इस पहल के तहत जीईएम सरकारी खरीदारों के लिए सिलाई और सिलाई सेवाओं को आगे बढ़ाने में उषा सिलाई स्कूल के साथ सहयोग करेगा और स्कूल के कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments