नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) विशेष सामग्री बनाने वाली कंपनी जेम एरोमैटिक्स ने बुधवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 309 से 325 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।
कंपनी ने घोषणा की कि 451 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 19 अगस्त को आवेदन के लिए खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा।
आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे और 276.25 करोड़ रुपये मूल्य के 85 लाख शेयर बिक्री पेशकश के अंर्तगत रखे जाएंगे।
नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग जेम एरोमैटिक्स कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी।
जेम एरोमैटिक्स भारत में विशेष सामग्री बनाने वाली कंपनी है। इसमें सुगंधित रसायन आदि शामिल हैं।
कंपनी उत्तर प्रदेश, दादरा और नगर हवेली तथा गुजरात में स्थित तीन अत्याधुनिक कारखानों का संचालन करती है।
जेम एरोमैटिक्स का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 में 11.38 प्रतिशत बढ़कर 503.95 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 452.45 करोड़ रुपये था। कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2024-25 में 6.55 प्रतिशत बढ़कर 53.38 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 50.10 करोड़ रुपये था।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.