नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) बिजली उत्पादन से जुड़े उपकरण बनाने वाली जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीईपीआईएल) को वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 18.5 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। मुख्य रूप से खर्च में वृद्धि होने के कारण कंपनी को घाटा हुआ है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 37 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया था।
कंपनी की कुल आय पहले के 313.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 344.2 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 304.6 करोड़ रुपये के हुए खर्च के मुकाबले दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में खर्च बढ़कर 336.4 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.