नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीईपीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 34.72 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9.54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 339.95 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 252.87 करोड़ रुपये थी।
जीईपीआईएल के प्रबंध निदेशक पुनीत भटला ने कहा, ‘‘हमने साल की मजबूत शुरुआत की है, जिसमें हमारे ऑर्डर, बिक्री, लाभप्रदता और शुद्ध नकदी सभी ने बजट से बेहतर प्रदर्शन किया है।’
जीईपीआईएल भारतीय बिजली उत्पादन उपकरण बाजार की प्रमुख कंपनी है।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.