इस्लामाबाद, 12 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि देश में भीषण बाढ़ से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत से अधिक की कमी आ सकती है।
उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन के साथ फोन पर वार्ता में कहा कि सरकार देश में आसन्न खाद्य संकट को रोकने की तात्कालिक चुनौती से जूझ रही है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शरीफ ने पाकिस्तान को मानवीय राहत सहायता प्रदान करने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया और कहा कि बाढ़ ने देश में लाखों एकड़ खड़ी फसल, घर और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार, देश में भीषण बाढ़ से पाकिस्तान की जीडीपी में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.