scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगौतम अडाणी को मिलेगा यूएसआईबीसी का ग्लोबल लीडरशिपर पुरस्कार

गौतम अडाणी को मिलेगा यूएसआईबीसी का ग्लोबल लीडरशिपर पुरस्कार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने अडाणी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडाणी को वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

यूएसआईडीसी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि नयी दिल्ली में सात सितंबर को होने वाले इंडिया आइडियाज समिट में अडाणी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड दिया जाएगा।

यूएसआईबीसी के इस सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका की ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रैनहोम के शामिल होने की संभावना है।

यह पुरस्कार वर्ष 2007 से ही भारत और अमेरिका के शीर्ष उद्यमियों को द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए दिया जाता है।

अभी तक यह पुरस्कार अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नास्डैक की प्रमुख एडेना फ्रीडमैन, फेडेक्स कॉरपोरेशन के प्रमुख फ्रेड स्मिथ और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.