मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।
यह मुलाकात फडणवीस के दक्षिण मुंबई स्थित ‘सागर’ बंगले में हुई।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘अदाणी की ओर से यह शिष्टाचार भेंट थी। वह फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे, इसलिए आज उनसे मिले।’’
फडणवीस (54) ने पांच दिसंबर को दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा महायुति गठबंधन के हजारों समर्थकों की मौजूदगी में राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।
समारोह में अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर और माधुरी दीक्षित, क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और उद्योगपति मुकेश अंबानी भी शामिल हुए थे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.