scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतगौड़ ग्रुप गाजियाबाद में 650 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व वाली परियोजना विकसित करेगा

गौड़ ग्रुप गाजियाबाद में 650 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व वाली परियोजना विकसित करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी गौड़ ग्रुप ने गाजियाबाद में 650 करोड़ रुपये के अनुमानित बिक्री राजस्व वाली नई एवं मिश्रित उपयोग की परियोजना का विकास करने की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह परियोजना हिंडन हवाई अड्डे के असैन्य टर्मिनल के पास स्थित है। इसमें खुदरा, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट, स्टूडियो अपार्टमेंट और सामाजिक आवासीय इकाइयां है। इस परियोजना में 450 से अधिक दुकानें, 400 स्टूडियो अपार्टमेंट और करीब 600 सामाजिक आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी।

गौड़ ग्रुप के निदेशक विशेष गौड़ ने कहा, ‘‘हम खुदरा क्षेत्र में अपने पैर लगातार जमा रहे हैं और दो मॉल का सफल संचालन कर रहे हैं जिनमें से एक गाजियाबाद में और एक नोएडा एक्सटेंशन में है। हमारा 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के साथ जुड़ाव है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिंडन हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल से परिचालन करने वाले विमानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, इससे पूरे क्षेत्र को अच्छा बढ़ावा मिला है। इस क्षेत्र में बड़ी आबादी रहती है और यह सड़क, रेलवे तथा मेट्रो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments