scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतगार्डन रीच का टर्नओवर रिकॉर्ड 1,750 करोड़ रुपये पर पहुंचा

गार्डन रीच का टर्नओवर रिकॉर्ड 1,750 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Text Size:

कोलकाता, दो अप्रैल (भाषा) रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने वित्त वर्ष 2021-22 में कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद अब तक का सर्वाधिक 1,750 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है।

युद्धपोत बनाने वाली कंपनी जीआरएसई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में उसका टर्नओवर 53 फीसदी बढ़ा है।

इसके साथ ही जीआरएसई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 रुपये के हरेक इक्विटी शेयर पर 4.95 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इसने हरेक शेयर पर 3.85 रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था।

कंपनी इस सम 23 जहाजों के निर्माण में लगी हुई है जिनमें तीन पी17ए स्टील्थ फ्रिजेट, चार सर्वे जहाज और छह गश्ती जहाज शामिल हैं। ये जहाज भारत की नौसेना एवं तटरक्षक बल के अलावा गुयाना और बांग्लादेश के लिए बनाए जा रहे हैं।

जीआरएसई रक्षा एवं वाणिज्यिक जहाज के क्षेत्र में जहाजों की मरम्मत में भी अपने लिए कारोबारी अवसर तलाश रही है। इसके लिए उसने कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के साथ तीन शुष्क गोदियों के विकास एवं परिचालन के लिए एक समझौता किया है।

भाषा प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments