scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशअर्थजगतगेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 30 प्रतिशत घटकर 1,886 करोड़ रुपये पर

गेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 30 प्रतिशत घटकर 1,886 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) देश की शीर्ष प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घट गया है।

कंपनी ने बताया कि पेट्रोरसायन कारोबार में बढ़ते घाटे और गैस विपणन मार्जिन में गिरावट के कारण यह कमी हुई।

गेल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,886.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,723.98 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में पेट्रोरसायन कारोबार का घाटा सालाना आधार पर 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 249 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी ओर प्राकृतिक गैस विपणन से आय लगभग आधी घटकर 1,071.6 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी की परिचालन आय अप्रैल-जून, 2025 में बढ़कर 34,792.45 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 33,961.63 करोड़ रुपये थी।

गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 3,176 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया, जो मुख्य रूप से पाइपलाइन, पेट्रोरसायन और संयुक्त उद्यमों में इक्विटी योगदान के रूप में था।

गुप्ता ने यह भी कहा कि गेल को लगभग 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से जामनगर-लोनी एलपीजी पाइपलाइन की क्षमता दोगुनी करके 65 लाख टन सालाना करने के लिए पेट्रोलियम नियामक पीएनजीआरबी से अनुमति मिल गई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments