scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतगेल ने निदेशक (विपणन) रंगनाथन के निलंबन की पुष्टि की

गेल ने निदेशक (विपणन) रंगनाथन के निलंबन की पुष्टि की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड (गेल) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारी के बाद कंपनी के विपणन निदेशक ई एस रंगनाथन के निलंबन की पुष्टि की है।

सीबीआई ने निजी कंपनियों को पेट्रोरसायन उत्पादों पर छूट देने का वादा कर कथित तौर पर रिश्वत लेते के आरोपों में रंगनाथन को गिरफ्तार किया था।

गेल ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया, ‘‘राष्ट्रपति ने गेल कर्मचारी (आचरण अनुशासन और अपील) नियम, 1986 के नियम 25 के तहत श्री ई.एस. रंगनाथन को 18 जनवरी, 2022 से निलंबित कर दिया है।’’ पीटीआई-भाषा ने मंगलवार को रंगनाथन के निलंबन की जानकारी दी थी।

रंगनाथन को जुलाई, 2020 में गेल का निदेशक (विपणन) नियुक्त किया गया था। उन्हें अगले साल मई में सेवानिवृत्त होना था।

सीबीआई ने रंगनाथन द्वारा 50 लाख रुपये की रिश्वत के एवज में निजी कंपनियों को छूट का वादा करने के मामले में 14 जनवरी को अपनी छापेमारी शुरू की थी।

शनिवार को रंगनाथन के नोएडा स्थित घर की तलाशी लेने के साथ भीकाजी कामा प्लेस स्थित गेल मुख्यालय में उनके दफ्तर की भी तलाशी हुई। रंगनाथन के कार्यालय को सीबीआई ने सील कर दिया और उनसे पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में शनिवार को निजी कंपनियों के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आवश्यक मंजूरी लेने के बाद रंगनाथन को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

इसके साथ ही मंत्रालय ने गेल के निदेशक (कारोबार विकास) एम वी अय्यर को निदेशक (विपणन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का भी आदेश जारी किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments