नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन आधारित आधुनिक ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहनों (एफसीईवी) के लिए एक पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) के साथ मिलकर दुनिया के सबसे उन्नत एफसीईवी टोयोटा मिराई के अध्ययन और आकलन के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है, जो भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों पर हाइड्रोजन परिचालित है।
बयान में कहा गया कि यह देश में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी जिसका उद्देश्य हाइड्रोजन, एफसीईवी प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूकता फैलाना और भारत में हाइड्रोजन आधारित समाज की सहायता के लिए इसके लाभों का प्रसार करना है।
बयान के अनुसार, गडकरी 16 मार्च, 2022 को इस पायलट परयोजना का उद्घाटन करेंगे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.